Hardik Pandya flop again as he bold on 1 . Rohit Sharma is gone. He nicks one and is caught at the back by Phillips. Trent Boult sends Shikhar Dhawan back to the pavilion. The Indian southpaw misses the delivery and it knocks off his middle stump.Colin Munro was the star for New Zealand as he blasted his second century in Twenty20 Internationals as New Zealand reached 196/2 after the end of 20 overs in Rajkot. Munro shared a partnership of 105 with Martin Guptill as Kane Williamson’s side looked to stay alive in the series. However, Virat Kohli’s Indian cricket team will be determined to seal their maiden Twenty20 International series win over the Kiwis.
हार्दिक पंड्या का फ्लॉप शो जारी रहा और वो एक रन बना कर आउट हो गए |ट्रेंट बोल्ट ने एक ही ओवर में भारत को डबल झटके देकर दोनों ओपनर को आउट कर दिया | रोहित शर्मा ने 5 और शिखर धवन ने 1 रन बनाया | दोनों ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए | टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 196 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से कॉलिन मुनरो (109 रन) ने शानदार शतक लगाया है. न्यूजीलैंड टीम को मुनरो और मार्टिन गुप्टिल ने बेहतरीन शुरुआत दी.